नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

निर्णय

निर्णय

एक बार निर्णय लेने के बाद,
फिर मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा।

MICHAEL JORDAN

पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों

पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
हैप्पी बसंत पंचमी।

आसमान

आसमान

उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

कमल

कमल

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती

सरस्वती

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

पतझड बसंत

पतझड बसंत

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है |
Happy Basant Panchami

नजाकत

नजाकत

मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है |
बसंत पंचमी की शुभकामनाए।

विद्यारंभम

विद्यारंभम

सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा |
Happy Vasant Panchami

खुशियों

खुशियों

कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ,

Wish U Happy Basant Panchami

बसंत

बसंत

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योंहार |
Wish You Happy Basant Panchami

जीवन

जीवन

मूंगफली तिल और गुड लाए,
आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

मीठे गुड में मिल गया तिल उड़ीं पतंग,
और खिल गया दिल आपके जीवन में,
आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी

लोहड़ी

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके ,
जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

रास्ते

रास्ते

मेरे नाम की जय-जयकार,
करने से अच्छा है,
मेरे बताए हुए,
रास्ते पर चलें।
B. R. Ambedkar

सब्जी मे नमक

सब्जी मे नमक

पति: सब्जी मे नमक क्यो नही है?
पत्नी: वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न।
पति: तो नमक क्यो नही डाला?
पत्नी: हम लोग जले पर नमक नही छिड़कते।

“शौचालय”

“शौचालय”

मोदी सरकार में “शौचालय” बनने के बाद
एक महिला का बयान :
“लैटरिंग” तो कांग्रेस के टाइम में भी आई थी,
लेकिन “कांग्रेस के नेता” खा जाते थे 

 कांग्रेस

कांग्रेस

नीम की 7 पत्तियां लो।

अनार की 50 ग्राम छाल लो।
1किलो भैंस का दूध लो।

सबको मिला कर उबाल लें।
रोज सुबह खाली पेट लें।

जिन्हें वहम है कि 2019 में कांग्रेस आयेगी, निकल जायेगा।

सपने

सपने

जो सपने दिखाता है,
वो कभी - कभी सपनो के,
साथ नींद भी छीन लेता है |
Aditya Narayan

स्वभाव

स्वभाव

आप का नसीब आसमान से,
टपक कर नहीं आता है,
कर्म अच्छे करोगे तो स्वभाव,
बनेगा स्वभाव अच्छा होगा,
तो चरित्र बनेगा चरित्र अच्छा,
रखोगे तो नसीब अच्छा बनेगा |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

जो आपसे नफरत करते है,
आप उनसे कभी ईर्ष्या न करें क्योंकि वे ही हैं,
जो आपको खुद से बेहतर समझते है,
इसलिए उन सबके लिए शुभ भावना रखें,
जो हमसे ईर्ष्या करते है |

नियत

नियत

नियत साफ़ हो और मकसद
सही हो तो यक़ीनन किसी न
किसी रूप में भगवान
आपकी मदद जरूर करते है |

बेवजह

बेवजह

कभी प्रभु का नाम जपते जपते
बेवजह आँखों में आँसूं
आ जाए तो समझ लेना
सन्देश पहुँच गया |

पहचान

पहचान

मेने बहुत लोगो को ब्रह्माकुमारी की राह
दिखाई लेकिन मुझे राह
दिखाने वाले एक ही थे ,
खुद परमपिता निराकार शिव बाबा |
ऐसा नहीं है की इससे पहले कोई राह नहीं
थी,बस हम उसको पहचान नहीं पा रहे थे |

Bk Shivani

नफ़रत

नफ़रत

कर लिया कीजिये
कभी दिल को
भी सेनेटाईज़ क्योंकि
नफ़रत के वायरस
यही जन्म लेते है |

मतगणना

मतगणना

''प्रेमिका [नेता प्रेमी से ]-तुम्हारी हार का मुख्य कारण क्या था
नेता प्रेमी -मै शिकार हो गया था
प्रेमिका -किस चीज का ?
प्रेमी -सही मतगणना का
''

पूछताछ की खिड़की

पूछताछ की खिड़की

'पूछताछ की खिड़की पर बैठी एक खूबसूरत नवयुवती
के पास एक नौजवान जाकर खड़ा हो गया
नवयुवती ने मधुर मुस्कान के साथ पूछा -यस प्लीज
क्या पूछना चाहते है
नवयुवक ने कहा -आपके घर का पता

 उस्तरे से सेव

उस्तरे से सेव

एक नाई ने जो बहुत तेज
धार वाले उस्तरे से सेव
कर रहा था ,ग्राहक से पूछा
-आप कितने भाई है ?
'तुम्हारे उस्तरे से बच गया तो
चार होंगे वरना तीन
ही समझो

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



नफरत

नफरत

जब आप अपनी
हजारों गलतियों के
बाद भी अपने आप
से इतना प्रेम करते हैं
तो दूसरों की एक
गलती पर इतनी
नफरत क्यों करते हैं?

Bk Shivani

निखर

निखर

जो बाहर कि सुनता है ,
वो बिखर जाता है ,
जो अंदर कि सुनता है ,
वो निखर जाता है ।

नज़रिया

नज़रिया

एक सब्जी जो सब को पसंद है ?
एक गाना जो सब सुनना चाहते है ?
कोई नहीं। ....
यह सच हम जानते है ,
फिर भी चाहते है के लोग हमारे अनुसार हो |
हर एक की सोच ,हर एक का नज़रिया ,
हर एक का निर्णय ,अलग -अलग होता है |
यह बात हर सुबह अपने को याद दिलाये ,
सारा दिन अच्छा बीतेगा |

Bk Shivani

शांता

शांता

एक नाई जो बहुत तेज धार वाले उस्तरे,
से शेव कर रहा था शांता से पुछा,
आप कितने भाई हैं तम्हारे उस्तरे,
से बच गया तो चार होंगे,
वरना तीन ही समझो |

छांव

छांव

निराशा और आशा को धूप,
छांव के समान समझे।

Imrsan

पुरुषार्थ

पुरुषार्थ

जैसे बीज खेत में बोय बिना,
निष्फल रहता है,
उसी प्रकार पुरुषार्थ के बिना,
भाग्य सिद्ध नहीं होता।

Vedvyaas

परमसुख

परमसुख

अच्छी निंद्रा और परमसुख,
उन्हें प्राप्त होता है,
जो आशा से भरे हैं।

फूल

फूल

चमन में फूल है बाकी ना,
तुमसा फूल कोई ।
तुझे चाहा अगर मैंने बताइए,
भूल है कोई।

तबीयत

तबीयत

मोहब्बत की गर्मी भी,
क्या चीज है। 
तबीयत मेरी क्या से,
क्या हो गई है।

इंतजाम

इंतजाम

आंखों में काजल भरा होठों पर है पान।
आज किसका हो रहा है,
ये कत्ल का इंतजाम।

प्यारी

प्यारी

रुला कर वापस जा रही हो प्यारी। 
दिल में जख्म गहरे हैं,
तू टांके तो लगा जा प्यारी।

घायल

घायल

जालिम इतना घायल,
कर दिया तूने।
 बुलाकर अपने घर बाप,
से पिटवाया तूने।

गुजार

गुजार

तुम्हें पाने के लिए क्या,
नहीं किया मैंने ।
दिन रात तेरी गली में,
गुजार दिए मैंने।